ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र के एक पीजी रहने वाले बीटेक के एक छात्र ने मंगलवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है। वह नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा था।
कासना के थानाध्यक्ष रामफल सिंह ने बताया कि नॉलेज पार्क स्थित एनआईयू कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई करने वाला गौरव बिहार के मोतिहारी का रहने वाला था। उसने मंगलवार की सुबह कासना के अल्फा-वन में अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बतौर पीजी रहता था।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना देकर जल्द नोएडा आने के लिए कहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मरने से पूर्व छात्र ने एक सुसाइड नोट लिखा है। माता-पिता को संबोधित इस सुसाइड नोट में छात्र ने कहा है कि वह जिंदगी से हार गया है और आत्महत्या कर रहा है।