जम्मू-कश्मीर के बारामुला में पुलिस पार्टी पर हमला, दो जवान घायल

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में बुधवार को पुलिस पार्टी पर हमले में दो जवान घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हमले के बाद आतंकी फरार हो गए, उनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी एसपी जफर मेहंदी अपने काफिले के साथ कैंप की ओर जा रहे थे। जब वह बारामुला जिले मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे तभी आतंकियों ने उन पर ग्रनेड से हमला कर दिया। इस हमले में डिप्टी एसपी महेंदी और उनका एसपीओ शब्बीर अहमद घायल हो गया। हमले के तुरंत बाद हरकत में आते हुए काफिल में शामिल अन्य जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और मदद के लिए कैंप में सूचना भी भेज दी।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाकों को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उनका मानना है कि अातंकी अभी दूर नहीं निकले होंगे। फिलहाल डिप्टी एसपी आपरेशन और एसपीओ को बारामूला अस्पताल में प्राथमिक इलाज मुहैया कराने के बाद श्रीनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है। यहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।