मुंबई। मायानगरी मुंबई के मलाड पश्चिम में सोमवार को एक सूट केस मिलने से सनसनी फैल गयी दरअसल इस सूटकेस में एक मॉडल का शव मिला है। मॉडल का नाम मानसी दीक्षित है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जांच के एक घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। हत्या का आरोपी मुज़म्मिल इब्राहिम बताया जा रहा है जो अंधेरी का रहने वाला है और मॉडल का मित्र था।
प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मॉडल आरोपी के घर गई थी जहां विवाद के बाद आरोपी ने युवती की हत्या कर दी। बाद में उसके शव को सूटकेस में भर कर मालाड पश्चिम में लिंक रोड के पीछे सुनसान रास्ते पर फेंका तभी कुछ लोगों ने देख कर पुलिस को अलर्ट कर दिया।