गाजियाबाद जिले के कवि नगर थाने में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (दारोगा) विजय थानुआ ने थाना परिसर में ही खुद को गोली मार ली। गोली मारने का कारण अभी साफ नहीं है। घटना के बाद थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायल दरोगा एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी व एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए। कवि नगर थाने में तैनात दारोगा विजय कुमार मूल रूप से अलीगढ़ जिले के इग्लास के रहने वाले हैं। पिछले दो साल से वह गाजियाबाद के विभिन थानों में तैनात रह चुके हैं।
बुधवार सुबह वह थाने में ही थे। पुलिस कर्मियो के अनुसार, अचानक ही उन्होंने अपनी पिस्टल निकाली और खुद को गोली मार ली। थाने में मौजूद पुलिस कर्मी घायल दारोगा को उठाकर पास के सर्वोदय अस्पताल ले गए, जहां अभी उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि घटना के बारे में उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दरोगा ने खुद को गोली क्यों मारी है।