उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंगलवार सुबह बाइक सवार हमलावरों ने स्कूल जा रहे 11वीं कक्षा के छात्र की गोलीमार कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।
हथियारबंद बदमाशों ने पहले उसे रोका। इससे पहले कि नाबालिग कुछ समझ पाता कि क्या हो रहा है, हमलावरों ने उसे नजदीक से गोली मार दी। किशोर की पहचान प्रियांशु के रूप में हुई है जो कि कांधला के नेशनल इंटर कॉलेज का छात्र था। उसे हिंदू इंटर कॉलेज के पास गोली मारी गई।
घटनास्थल पर भीड़ जुटती देखकर हमलवार मौके से फरार हो गए लेकिन वह हत्या में प्रयोग तमंचे को वहीं छोड़ गए। छात्र को तुरंत एक निजी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।