उत्तरी कश्मीर के सोपोर में ग्रेनेड हमला, तीन सीआरपीएफ कर्मी जख्मी

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो । उत्तरी कश्मीर के सोपोर में मंगलवार को सीआरपीएफ के तीन जवान एक आतंकी हमले में जख्मी हो गए। फिलहाल,किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। घायल जवानों को उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, सोपोर के तारजु इलाके में संग्रामा चौक से गुजर रहे सीआरपीएफ की 177वीं वाहिनी के जवानों पर भीड़ में छिपे बैठे आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया।

ग्रेनेड जवानों के पास गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। इसमें तीन जवान जख्मी हो गए। ग्रेनेड के फटने से हुए धमाके में वहां मची अफरा तफरी के दौरान आतंकी भी भाग निकले।

ग्रेनेड हमले की सूचना मिलते ही निकटवर्ती पुलिस चौकी और शिविरों से पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल जवानों को उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाने का बंदोबस्त करते हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।