शराब सेहत के लिए खराब है, यह बात अब किसी से छिपी नहीं है। इससे जुड़े एक अध्ययन में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि हर साल शराब की वजह से कैंसर और हृदय संबंधी बीमारियों सहित सड़क दुर्घटनाओं में दुनियाभर में 28 लाख लोगों की मौत होती है।
शोधकर्ताओं को इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि थोड़ी मात्रा में अल्कोहल सेवन से लोगों को स्वस्थ रहने में मदद मिलती है। इसके अलावा उन्हें इस बात के भी सबूत नहीं मिले हैं कि शराब का किसी तरह भी सेवन स्वस्थ रहने में मददगार साबित हो सकता है।
विस्तृत अनुसंधान के मुताबिक कभी-कभार भी शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। लांसेट मेडिकल जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016 में शराब की वजह से 28 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।