रामपुर में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी की सूचना पर तनाव, पुलिस पर पथराव

रामपुर । बकरीद के दो दिन बाद प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी की सूचना पर रामपुर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

रामपुर के स्वार थाना अजीमनगर के गांव नागलिया अकील में पुलिस ने बकरीद के तीसरे दिन आज प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी करते तीन लोगों को पकड़ लिया। इन तीनों को हिरासत में थाना ले जा रहे पुलिस बल पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में दारोगा श्याम सुंदर व सिपाही जोगिंदर घायल हो गए।

भारी पथराव के दौरान वहां पर पुलिस कर्मियों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। पथराव की सूचना पर पीएसी के साथ पहुंची पुलिस ने इसके बाद ग्रामीणों को दौड़ा लिया। पुलिस ने पथराव में वांछित कई लोगों को हिरासत में लिया है। किसी भी बवाल की आशंका में फिलहाल इस गांव में पीएसी तैनात है।