मुंबई। मुंबई से सटे पालघर के नालासोपारा इलाके में गुरुवार देर शाम महाराष्ट्र एटीएस ने छापेमारी कर वैभव राउत नामक व्यक्ति के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है ये छापा शुक्रवार सुबह तक जारी था। मिली जानकारी के अनुसार राउत एक सनातन संस्था से जुड़ा हुआ है और वहां एक पदाधिकारी का भार संभालता है।
गुरुवार देर शाम करीब आठ बजे महाराष्ट्र एटीएस ने नालासोपारा इलाके में वैभव राउत के घर पर छापेमारी की। भारी पुलिसबल और डॉग स्क्वाड को देखकर इलाके के लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने काफी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया लेकिन इसके बारे में कोई खुलासा नही किया है। फिलहाल वैभव को एटीएस की टीम ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है।