नई दिल्ली (जेएनएन)। नई दिल्ली (जेएनएन)। स्वतंत्रता दिवस समारोह से ठीक पहले सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान हबीबउर रहमान उर्फ हबीब के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उड़ीसा के केन्द्रापारा का रहने वाला है। फिलहाल वह काफी समय से सऊदी अरब के रियाद में रह रहा था।
नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने सोमवार को उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एनआईए के अनुसार हबीब वर्ष 2007 में गिरफ्तार लश्कर आतंकी शेख अब्दुल नईम उर्फ नोमी का हैंडलर था। नोमी को वर्ष 2007 में उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वह बांग्लादेश के रास्ते दो पाकिस्तानी और एक कश्मीरी आतंकवादी की भारत में घुसपैठ कराने का प्रयास कर रहा था।