कोरोना से तीन माह की बच्ची व सात साल के बच्चे की मौत: हिसार

हरियाणा के हिसार जिले में रविवार को कोरोना से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में एक तीन माह की बच्ची व एक सात साल का बच्चा शामिल है। ये दोनों ही कोरोना सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। इन्हीं बीमारियों के कारण ये दोनों अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन थे। इसके बाद इन दोनों को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां रविवार को दोनों ने दम तोड़ दिया। बच्ची का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और सात साल का बच्चा कैथल का रहने वाला था।जिले में कोरोना के 248 नए मरीज मिले

उधर, रविवार को जिले में कोरोना के 248 केस मिले। संक्रमितों में 15 किसान, 41 विद्यार्थी, 44 गृहिणियों समेत, शिक्षक, सीनियर सिटीजन, जीजेयू से स्टाफ कर्मी, एचएयू से स्टाफकर्मी, बैंक कर्मचारी, पुलिसकर्मी, चार महीने का बच्चा शामिल है। इसके साथ ही तीसरी लहर में संक्रमित मिलने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5820 हो गया है। 

1053 को लगी वैक्सीन 

जिले में रविवार को कोरोना से बचाव के लिए 1053 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 60 से अधिक आयु वर्ग में 21 को, 45 से 60 के आयु वर्ग में 42 और 18 से 44 के आयु वर्ग में 207 को वैक्सीन लगाई गई।