हरियाणा सरकार ने दी स्कूल के मुखिया को जिम्मेदारी एक भी लड़की स्कूल न छोड़े

हरियाणा स्कूल विभाग लड़कियों के स्कूल छोड़ने को लेकर पहले के मुकाबले सतर्क हो गया है. नए नियम बनाये गए है. जिसमे मुखिया को यह जिम्मेदारी दी गयी है की एक भी लड़की स्कूल न छोड़े ,और घर पर न बैठे ,वह प्राइवेट स्कूल मे भी दाखिला न कराये मुखिया को यह जिम्मेदारी दी गयी है. सरकारी स्कूल मे इस बार 3 लाख से अधिक विद्यार्थी बढ़ाने की योजना है.