नवरात्रो मे पूजा करते समय रखे विशेस बातो का ध्यान

नवरात्री का आगमन आज से सुरु हो चूका है. और इसकी तैयारी लोग बड़े धूम धाम से करते है. लेकिन क्या आप जानते है. की आपकी एक छोटी सी गलती से आपकी पूरी पूजा खराब हो सकती है. इसलिए इन बातो का विषेस ध्याम दे। यदि आप घर मे कलश की स्थापना करते है. तो आपको इसकी स्थापना उस और की चाहिए जिस और आपका मुँह हो। और ठीक मंदिर के समने इसकी स्थापना करे।

पूजा को करते समय मुहूर्त का ध्यान रखे। और इसे शुभ मुहूर्त मे ही करे। और जौ को बोते समय ध्यान रखे की उसे मिटटी मे साफ़ करके बोये उसके लिए आप एक मिटटी का पारा ले सकते है. जिसमे उसे बोया जा सकता है. .

यदि आप 9 दिन के व्रत रखते है.तो माता को रोज भोग अवस्य लगाए और खुद भी ग्रहण करे। आप पुरे 9 दिन अलग अलग भोग बनाकर चढ़ा सकती है. जिससे माता प्रसन्न होगी।