सीएम जयराम ठाकुर ने बताया क्या है तैयारी? हिमाचल प्रदेश में टूरिस्टों की एंट्री पर लगेगी रोक!

सीएम जयराम ठाकुर ने पर्यटकों की आवाजाही पर किसी भी तरह की रोक लगाने से इनकार किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसा कोई भी फैसला राज्य के होटल कारोबारियों और अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा। गुरुवार को जयराम ठाकुर ने कहा, ‘कोरोना के केसों में तेजी से इजाफा हो रहा है और इससे स्पष्ट है कि तीसरी लहर का आगाज हिमाचल प्रदेश में हो गया है। यदि यही माहौल बना रहा तो सरकार को कुछ कड़े प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं।’

 हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 336 से बढ़कर 1,150 हो गए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि 4 से 5 दिनों के बाद राज्य सरकार की ओर से समीक्षा की जाएगी। यदि कोरोना के मामले अधिक पाए जाते हैं तो फिर पाबंदियों में इजाफा करने को लेकर फैसला किया जाएगा।

कैबिनेट ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है और सोशल गैदरिंग की सीमा कुल क्षमता के 50 फीसदी तक ही रखने की अनुमति दी है।