राम मंदिर निर्माण में केवल कांग्रेस की साजिशें बाधक, हिंसा उकसाना चाहती है पार्टी : उमा भारती

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस पर हमला होलते हुए कांग्रेस पार्टी को राम मंदिर में सबसे बड़ी बाधा करार दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहि राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस हमारे समर्थन में है तो पथ खुला हुआ है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण में एकमात्र बाधा कांग्रेस की साजिशें हैं। उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस देश में हिंसा को उकसावा देने की तैयारी कर रही है।

उमा भारती नहीं लड़ेंगी 2019 लोकसभा चुनाव

बता दें कि राम मंदिर को लेकर ही उमा भारती ने 2019 का लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। बीते मंगलवार को उन्होंने एलान किया था कि वह आगे के डेढ़ साल केवल ‘राम’ व ‘गंगा’ को देना चाहती हैं। हालांकि स्पष्ट किया था कि इसका मतलब यह नहीं है कि वह राजनीति से संन्यास ले रही हैं।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में उमा भारती ने कहा था, ‘मैं मरते दम तक राजनीति करूंगी, लेकिन डेढ़ साल के लिए केवल राम व गंगा के लिए काम करूंगी।’ उन्होंने कहा था कि वह इसके लिए पार्टी आलाकमान से अनुमति मांग कर 15 जनवरी से गंगा प्रवास करेंगी।