राफेल डील पर फिर एक बार कांग्रेस का मोदी पर वार, कहा- मोदी ने अपने पद का किया दुरुपयोग

नई दिल्ली-। लोकसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे समय में कांग्रेस किसी भी हाल में राफेल मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती है। जहां बुधवार को एक बार फिर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए है। प्रेस कांफ्रेंस कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। पार्टी मुख्यालय में मीडियो को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘ पीएम मोदी ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करके दसॉल्ट एयरक्राफ्ट कंपनी को फायदा पहुंचाया है’। साथ ही उन्होंने कहा कि, मोदी की राफेल मामले में भूमिका की जांच हो।