मुख्यमंत्री ने किया युवाओं से सीधा संवाद, कहा- युवाओं को सही दिशा और मार्गदर्शन के लिए काम कर रही सरकार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि युवाओं को सही दिशा व मार्गदशन मिले और उनकी ऊर्जा का सदुपयोग हो तो वह राष्ट्र के चहुंमुखी विकास में कारगर साबित होगी। इसके लिए उन्हें सक्षम मार्गदर्शक का अनुसरण भी अतिआवश्यक है। मुख्यमंत्री रविवार को यहां राइजिंग यूथ टॉक कार्यक्रम के तहत 1500 युवाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से निजात दिलाने के लिए 8 राज्यों का संयुक्त कार्यालय पंचकूला में खोला गया है।इसके अलावा, एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृति के प्रति युवाओं को सचेत एवं जागरूक करने के लिए बेटी बचाओ बेटी बढाओ अभियान की तर्ज पर सामाजिक अभियान चलाने की आवश्यकता है।मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन देश के युवाओं के लिए आदर्श रहेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को सारथी, साथी व गुरु की आवश्यकता जीवन के हर मोड़ पर होती है।