किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को दी आर्थिक सहायता, आठ गांवों में भेंट किए 40 लाख

किसान आंदोलन के दौरान कुंडली-सिंघू बॉर्डर पर जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को प्रदेश सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के रूप में पांच-पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। इसके लिए रविवार को सीएम मनोहर लाल के निर्देशानुसार भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली ने जिलाध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा व ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ मिलकर आठ गांवों के किसानों के परिजनों को 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि भेंट की।विधायक मोहनलाल बड़ौली, जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा व योगेश्वर दत्त गोहाना व बरोदा हलके के आठ गांवों के किसानों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने पहुंचे। इनमें मदीना के मृतक किसान राजेश की धर्मपत्नी सरोज, बोहला के मृतक किसान दिलबाग की पत्नी निर्मला देवी, गंगाना के मृतक किसान कुलबीर के पुत्र दीपक, बरोदा मोर के मृतक किसान अजय मोर के पिता ईश्वर, बिचपड़ी के मृतक किसान राजेंद्र पन्नू के पिता चतर सिंह, छतैहरा के मृतक किसान उमेद सिंह के भाई सत्यवान व पुत्री कीर्ति, खानपुर कलां के मृतक किसान मनोज शर्मा के परिजन कप्तान सिंह, गुलाब सिंह, प्रदीप व बहन दर्शन देवी और न्यात गांव के मृतक किसान धर्मपाल मलिक के परिजनों कमला देवी व विनोद को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद भेंट कर सांत्वना दी।विधायक मोहनलाल बड़ौली ने किसान आंदोलन में किसानों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इंसान की कमी को तो पूरा किया जाना संभव नहीं है, लेकिन सीएम मनोहर लाल ने मृतक किसानों के परिजनों को आर्थिक सहायता भेंट करने के रूप में सराहनीय एवं अनुकरणीय कदम उठाया है।