मायावती ने PM मोदी से पूछा-आपके शासनकाल में एक भी राफेल क्यों नहीं आया

राफेल विमान खरीद सौदे को लेकर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा कि ”पीएम मोदी का रैलियों में कहना है कि पाक के साथ लड़ाई में राफेल विमान बहुत काम आ सकता था। ऐसी बात थी तो पिछले 5 वर्षों के इनके शासन में एक भी राफेल विमान क्यों नहीं भारतीय बेड़े में शामिल किया गया? बीजेपी द्वारा देश की रक्षा सुरक्षा के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों?”

उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा,” महाशिवरात्रि के अवसर पर देशवासियों खासकर करोड़ों शिवभक्तों को हार्दिक बधाई और उनके बेहतर भविष्य के लिए अनेकों शुभकामनायें। महाशिवरात्रि का महापर्व देश में आज पूरे श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है।