बीएड प्रवेश : 1476 केंद्रों में फेस शील्ड पहनकर अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 कोरोना गाइडलाइन के साथ शुक्रवार को हुई हुई। पहली पाली सुबह नौ बजे से शुरू हुई, जिसके लिए 8 बजे से अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे। केंद्र पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए परीक्षा में  तैनात अधिकारियों ने अभ्यर्थियो को लाइन लगवाकर प्रवेश दिया।

बीएड प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में 1476 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। परीक्षा के लिए 5, 91, 305 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं लखनऊ में प्रवेश परीक्षा 75 केंद्रों पर हो रही है। जिसमे 32477 अभ्यर्थी पंजीकृत है। परीक्षाओं में अभ्यर्थियो को प्रत्येक प्रश्न पत्र में सौ सवालों के जवाब देने हैं। पहली पाली सुबह 9 से 12 तक चलेगी। दूसरी पाली दोपहर दो से पांच तक होगी। कोरोना से बचाव के लिए सभी अभ्यर्थियो को कोविड किट दी गयी है। जिसमे फेस शील्ड, मास्क, नैपकिन, सैनिटाइजर और अन्य चीज़े हैं।