पटियाला में प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों पर लाठीचार्ज, सरकार ने दिया बैठक का समय

पटियाला। साझा अध्यापक कमेटी के बैनर तले अध्यापकों ने रविवार को राज्य सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे अध्यापकों को पुलिस ने रोका तो अध्यापक भड़क गए। उन्होंने आगे बढ़ने का प्रयास किया। इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई अध्यापकों को चोटें आई हैं।

पुलिस ने अध्यापकों को रोकने के लिए पानी की बौछारें भी छोड़ी। इस दौरान कई अध्यापकों की पगड़ियां उतर गई। बहरहाल, अध्यापकों के प्रदर्शन को देखते हुए सीएम ने अध्यापकों को बैठक का समय दे दिया है। बता दें, अध्यापक उनकी सैलरी बढ़ाने व उन्हें रेगुलर करने की मांग कर रहे हैं।

अध्यापकों का कहना है कि सरकार ने उनके मौजूदा वेतन पर 70 प्रतिशत कट लगाकर उन्हें जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर कर दिया है।