पटना में आनंदपुरी के इलाके में रिटायर्ड कर्मी के घर में ताबड़तोड़ फायरिंग और सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस को अप्राधियो ने फिर से एक बार चुनौती दिया है पटना में फिर से अप्राधियों ने ताबारतोर फायरिंग की है ये फायरिंग पटना के आनंदपुर इलाके में हुआ है शुक्रवार की रात बाइक बदमाशों ने घर में बहुत फायरिंग की लेकिन अच्छी बात ये है की इसमे कोई घायल नहीं हुआ फायरिंग की वजह से लोगो में देशशत फेल गया है जिसके कारण से लोग कफी डरे हुए हैं

मकान में गोली खिड़की को निशाना बनना के लगा गया था जिसके कारण से खिड़की की कांच टूट गई थी गोली किसने और क्यों चली गई इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है फायरिंग के बाद वहा के थानाध्याक्ष ने कहा की सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर अभी देखे जा रहे हैं शुक्रवार की रात दस बजे दो बाइक पे चार बदमाश आए और उसके बाद फायरिंग बदमाशो ने शूरू कर दी बताय जा रहा है की बदमाशो ने पांच गोलिया चलाई गोली चलने के साथ ही लोग डर के मारे घर में घुस गए जो मकान का गार्ड था जिस्का नाम ललन था उसे वहा से भाग कर अपनी जान बचाई

भागने के दाैरान उसके पांव में चाेटें आईं। बाद में राकेश की सूचना पर एसके पुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मकान काे लेकर विवाद अथवा रंगदारी को लेकर वारदात की बात सामने आ रही है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इस मामले की छानबीन जारी है।