दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तीन दिन में दो चोरी की वारदातें

सिविल लाइन स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर तीन दिनों में दो बार चोरी होने के मामले सामने आए हैं। पहली वारदात 1 फरवरी की है, जहां सीएम से मिलने पहुंचे ‘आप’ र्कायकर्ता की कार से बदमाशों ने शीशा तोड़ कर सामान चोरी कर लिया। जबकि 3 फरवरी को बदमाश सीएम आवास में काम करने वाले एक कर्मचारी की बाइक चोरी कर ले गए। दोनों मामलों में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी वारदात में आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।

दोनों ही मामलों में पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। पुलिस सीएम आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है। गत दिनों सीएम आवास में एक युवक जिंदा कारतूस लेकर पहुंच गया था। जांच के दौरान वह पकड़ा गया तो, आरोपी जबरन अंदर जाने का प्रयास करने लगा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके अलावा पिछले दिनों सीएम आवास पर कई बार धमकी भरे फोन भी आए थे। जिसके बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। हालांकि, आरोपी बाद में बरेली से पकड़ा गया था। पिछले साल सीएम की कार भी चुरा ली गई थी। मामला उछलने पर चोरों को कार को गाजियाबाद में सुनसान जगह पर छोड़कर चले गए थे।पुलिस अभी तक उन चोरों का पता नहीं लगा पाईहै, जिन्होंने कार चोरी की थी।

पहली वारदात – 1 फरवरी को हुई, जब कार से सामान चोरी हुआ.

दूसरी वारदात – 3 फरवरी को, एक कर्मचारी की बाइक चोरी हो गई.