
जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट काफी अच्छे स्तर पर है और अब तक कुरुक्षेत्र में 4 लाख 80 हजार 554 लोगों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अब तक 21768 कोविड मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल सिर्फ 4 कोविड पॉजिटिव मरीज सक्रिय हैं।
सीएमओ डॉ. संत लाल वर्मा ने कहा कि अभी तक लिए गए 503901 में से 480554 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जिले का रिकवरी रेट 98.37 पर है और सैंपल पॉजिटिव रेट घटकर 4.40 पर पहुंच गया है। अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन के कुल 1415 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें आरटी पीसीआर के 1320 व रैपिड एंटीजन के 95 सैंपल शामिल हैं।
बुधवार को किसी भी व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। इस प्रकार अब तक 22128 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और अब तक 21768 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक कोरोना पॉजिटिव 356 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस समय एक पॉजिटिव मरीज घर में आइसोलेट हैं और 3 मरीजों को अस्पताल में दाखिल किया गया है।
आज 42 जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन
उप जिला सिविल सर्जन डॉ. अनुपमा ने कहा कि आज 42 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जाएगी। अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल में कोविशील्ड व कोवॉक्सीन की डोज लगाई जाएगी तथा इसके साथ ही सीएचसी मथाना, बाबैन सीएचसी, शाहाबाद सीएचसी में कोवॉक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इसके साथ-साथ पिहोवा सीएचसी, अरुणाय मंदिर पिहोवा, झिंवरहेडी सरकारी स्कूल, सैयना सैंयदा पीएचसी, मेघामाजरा सब सेंटर, ठसका मीराजी पीएचसी, डेरा बाजीगर सरकारी स्कूल उसमानपुर, हेलवा सरकारी स्कूल, रामगढ रोड पीएचसी, मथाना सीएचसी, बीड अमीन सरकारी स्कूल, कलाल माजरा सरकारी स्कूल, मसाना सरकारी स्कूल, सांवला सरकारी स्कूल, खानपुर कोलियां में कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी।
इसी प्रकार कमौदा सब सेंटर, बारना सीएचसी, अजराना कला, सुरखुखी सरकारी स्कूल, संतोखपुरा गुरुद्वारा, वेद मैडिकोज लाडवा, अंटहेडी सरकारी स्कूल, बाबैन सीएचसी, झांसा सीएचसी, मलिकपुर सरकारी स्कूल, यारा सरकारी स्कूल, यारी सरकारी स्कूल, त्यौडा सरकारी स्कूल, मामू माजरा सरकारी स्कूल, लंडी सरकारी स्कूल, राधा स्वामी भवन इस्माईलाबाद, ठोल पीएचसी, शाहबाद सीएचसी, अर्बन आरसीएच सेंटर माजरी मोहल्ला, गांधी नगर सिटी डीआईएसपी, कृष्णा नगर गामड़ी के साथ-साथ पॅाली क्लीनिक में कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी।