कुशवाहा एनडीए से अलग होने का आज कर सकते हैं औपचारिक एलान

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के नेता उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को एनडीए सरकार से अलग होने का एलान कर सकते हैं। बुधवार को पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने इसकी जानकारी दी।

अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर उन्होंने बताया कि कुशवाहा गुरुवार की ही मोदी सरकार में मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे सकते हैं। वह केंद्र में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि कुशवाहा दिल्ली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री से मिलकर औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को आरएलएसपी ने नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोला। वह पार्टी की दो दिवसीय चिंतन शिविर में हिस्सा ले रहे हैं और बृहस्पतिवार को यहां एक रैली को संबोधित करेंगे।