काजल हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए एडीजी ने एसटीएफ को भी लगाया

गोरखपुर जिले के गगहा इलाके के जगदीशपुर भलुआन गांव में गोली मारकर काजल की हत्या करने वाले आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। बुधवार को एडीजी अखिल कुमार जगदीशपुर भलुआन गांव पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित पिता राजू नयन सिंह और गांव वालों से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस से सवाल-जवाब किया। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहले एसएसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर पांच टीमें लगाई थीं। डीआईजी ने दोनों मुख्य आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर एडीजी ने बुधवार को इनाम की राशि बढ़ा दी है। एडीजी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाकर जल्द गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया है। एडीजी ने अब तक पांच टीमों द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है। खबर है कि अब गिरफ्तारी में एसटीएफ को भी लगाया गया है। साथ ही एडीजी ने निर्देश दिया है कि इस केस को ऑपरेशन शिकंजा में डाला जाए, ताकि हत्यारों के खिलाफ पैरवी कर उनको शीघ्रता से कड़ी सजा दिलाई जाए।

यह हुआ था

20 अगस्त की रात राजू नयन सिंह के घर में बदमाश विजय प्रजापति अपने गुर्गों के साथ घुसा था। रुपये के लेनदेन के विवाद में वह राजू नयन सिंह की पिटाई करने लगा। यह देख राजू नयन की बेटी काजल मोबाइल से वीडियो बनाने लगी। इससे नाराज विजय ने काजल के पेट में गोली मार दी और मोबाइल लेकर भाग गया। लखनऊ में इलाज के दौरान काजल की मौत हो गई।

एडीजी जोन के अखिल कुमार ने बताया कि दोनों मुख्य आरोपियों पर इनाम की राशि एक-एक लाख कर दी गई है। एसटीएफ से समन्वय बनाकर जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। ऑपरेशन शिकंजा के तहत इस केस में पैरवी का आदेश दिया गया है।