प्रमोट छात्रों ने 55 फीसदी से कम औसत अंक मिलने पर किया प्रदर्शन

विश्वविद्यालय ने बैक पेपर और इंप्रूवमेंट में बिना परीक्षा कम औसत अंक दिए जाने से नाराज छात्रों ने बुधवार को विवि के प्रशासनिक भवन में प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि उनको 55 फीसदी से भी कम औसत अंक दिए गए हैं परीक्षा फॉर्म के नाम पर विवि प्रशासन ने हर एक से एक हजार रुपये वसूल लिए, लेकिन अंक देने में इतनी कंजूसी कर दी कि उनकी परफॉर्मेंस ही बिगड़ गई। छात्रों ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लिया था अधिकांश छात्रों को औसत 27-27 अंक दिए गए हैं। छात्र काफी देर तक प्रदर्शन करते रहे। प्रॉक्टोरियल टीम ने मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने। सूचना पर पुलिस भी पहुंची मगर छात्र अंक बढ़ाने की मांग पर अड़े रहे अब छात्र नियम विरुद्घ 55 फीसदी अंक की मांग कर रहे हैं। वे मानने को तैयार नहीं हैं