अमेठी में आधुनिक शस्त्र फैक्ट्री को लेकर राहुल गांधी व स्मृति ईरानी के बीच शुरू हुआ ट्वीट वार

अमेठी, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल यहां के कोरवा में रूस के सहयोग से आयुध निर्माणी में ही नई राइफल फैक्ट्री की आधारशिला रखने के बाद से राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग तेज हो गई है। अमेठी के सांसद कांग्रेस अध्यक्ष के मोदी के इस शिलान्यास को लेकर ट्वीट का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जोरदार जवाब दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच ट्वीट वार शुरू हो गया है। राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जनता को गुमराह करने व झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि शस्त्र फैक्ट्री का शिलान्यास पहले ही हो चुका है।

जिसके जबाब में केंद्रीय मंत्री ने रिट्वीट से राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा कि शस्त्र फैक्ट्री का शिलान्यास करने के साथ ही राहुल गांधी ने अमेठी का सत्यानाश किया है। राहुल स्मृति के बीच शुरू हुई रार से अमेठी में सियासी सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है, प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला। क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती।

राहुल के इस ट्वीट का जवाब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिया है। स्मृति ईरानी ने सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट करते हुए राहुल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि शिलान्यास नहीं सत्यानाश किया है आपने अमेठी में। झूठ कितने बोले अमेठी से आज चलें फिर से उसका पर्दाफाश करते हैं। आपको डर इतना है की अमेठी में विकास हो रहा है। आपने देखने की तकलीफ नहीं उठायी की कल कोरवा में जेवी का उद्घाटन हुआ है।