Redmi Note 7 Pro भारत में 13,999 रुपये में लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल कैमरा

भारतीय बाजार में रेडमी नोट7 प्रो ( Redmi Note 7 Pro) को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह शाओमी के रेडमी नोट 7 प्रो का ग्लोबल लॉन्च था। इस इवेंट में कंपनी ने रेडमी नोट 7 प्रो के साथ Redmi Note 7 को भारत में लाने की जानकारी दी। रेडमी नोट 7 प्रो दो वेरिएंट उपलब्ध कराए हैं। 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। ग्राहक रेडमी नोट 7प्रो के 6जीबी + 128जीबी वर्जन को 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है। साथ ही इसमें वाटरड्रॉप नॉच है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन में 11एनएम प्रोसेस से बने क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के दो विकल्प हैं। एक 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं।

कैमरे की बात करें तो यह डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इस फोन के रियर कैमरे से यूजर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।