दो साल से कर रहा था नाबालिक के साथ दुष्कर्म, माँ ने पुलिस में दर्ज कराया केस

बहराइच में सुजौली थाना क्षेत्र में बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दो साल से हैवान बना पिता अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था। बेटी के साथ पिता द्वारा की जा रही हैवानियत के बारे में मां को जानकारी हुई तो वह बेटी को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बेटी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

सुजौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता अपनी ही नाबालिग बेटी को पिछले दो सालों से डरा-धमका कर हवस का शिकार बना रहा था। लोकलाज व डर के कारण बेटी अपने पिता की हैवानियत को सहती रही। दो साल से पिता द्वारा की जा रही हैवानियत की जानकारी बुधवार को उसकी मां को हुई। सच जानकर मां अचंभित रह गई और चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ी। होश आने पर खुद आप को संभालते हुए बेटी के साथ मां सुजौली थाने पहुंची और अपने ही पति के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

सुजौली थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आते ही तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल लाया गया है।