हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, करण दलाल का निलंबन समाप्‍त

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। एक दिवसीय इस सत्र में प्रश्‍नकाल और शून्‍यकाल नहीं होंगे। इसमें कई विधेयक पारित किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही कांग्रेस विधायक करण दलाल का सदन से निलंबन समाप्‍त कर दिया गया है। करण दलाल को पिछले सत्र के दौरान नेता विपक्ष अभय चौटाला से विवाद के बाद विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था।

विधानसभा का सत्र शुरू होने पर सबसे पहले पिछले दिनों दिवंगत हुई हस्‍तियों को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा के पिछले सत्र के दौरान सदन से निलंबित किए गए कांग्रेस को बड़ी राहत मिली। दलाल का विधानसभा से निलंबन समाप्‍त कर दिया गया है। पिछले सत्र के दौरान नेता विपक्ष अभय चौटाला से विवाद और कुछ विवादित टिप्‍पणी के कारण दलाल को विधानसभा की कार्यवाही से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में न तो प्रश्नकाल होगा और न ही शून्यकाल। सत्र की दो सीटिंग होगी और इसमें कई विधेयक पारित किए जाने की संभावना है। विधानसभा में प्रदेश सरकार 10 अलग-अलग विधेयक पेश करेगी। इनमें राज्य सुधार आयोग का गठन तथा पंचकूला और अंबाला को फिर से नगर निगम बनाने की तैयारी से जुड़ा विधेयक शामिल है। फरीदाबाद विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी संबंधी बिल भी विधानसभा में पेश किया जाएगा। कुछ विधेयक ऐसे हैं जिनमें संशोधन किया गया है।

सत्र में वर्ष 2018-19 के संशोधित बजट अनुमानों को मंजूरी दी जाएगी। विधायक करण सिंह दलाल, कुलदीप शर्मा और इनेलो विधायक केहर सिंह के विरुद्ध लाए गए विशेषाधिकार हनन के मामलों की रिपोर्ट अगले सत्र तक पेश होने को मंजूरी दी जाएगी।

विधानसभा में सत्‍तापक्ष भाजपा और विपक्ष इनेलो व कांग्रेस के सदस्‍यों के बीच भिड़ंत की संभावना है।  सत्ता पक्ष पांच नगर निगमों के चुनाव में जीत से उत्‍साहित है और वह विपक्ष पर हमला करेगी। दूसरी ओर, कांग्रेस और इनेलो एक दूसरे की घेराबंदी करते हुए सरकार को भी घेरने की कोशिश करेंगे।

सत्र से एक दिन पहले ही सत्तारूढ़ भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस व इनेलो नेताओं ने दिनभर बैठकें कर अपनी रणनीति को अंतिम रूप दिया था। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने मीडिया से बातचीत में साफ किया था कि एक दिन के शीतकालीन सत्र में सरकार द्वारा कुछ अहम बिल पारित करने के साथ ही तात्कालिक विषयों पर ही चर्चा की जाएगी। प्रयास रहेगा कि डबल सीटिंग कर ली जाए।