लोकसभा चुनाव 2019:चौकीदार चाय वाला तो हम भी दूध वालेः अखिलेश

आजमगढ़- में गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर जबरदस्त हमला बोला। बिठौली में आयोजित जनसभा में अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिना उनका नाम लिये तंज कसते हुए कहा कि चौकीदार चाय वाला तो हम भी दूध वाले हैं। बिना अच्छे दूध की बेहतर चाय नही बन पाती है। चौकीदार ने देश को खराब चाय पिलाई है। 

अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बाबा मुख्यमंत्री और ठोकीदार नाम से संबोधित किया। बोले, बाबा ने अधिकारियों से कहा कि ठोको नीति से काम करो। ठोकीदार ने बेकसूरों को भी ठोका।  इसका नतीजा हुआ कि कभी पुलिस ने जनता को ठोंका तो कभी जनता ने पुलिस को ठोक दिया। सांसद विधायक भी समझ गए कि ठोको से ही काम चलना है। सांसद ने विधायक को जूतों से ठोक दिया। अखिलेश ने कहा कि बाबा सीएम हाउस को गंगा जल से धुलवाते हैं, हम नहीं धुलवाएंगे। लेकिन हमारी पुलिस भी चिलम ज़रूर ढूंढे़गी, जैसे बाबा की पुलिस ने टोटी ढूंढी़ थी। 

अखिलेश ने कहा कि चौकीदार ने देश के युवाओं की नौकरी चोरी की है। चौकीदार ने आपका पैसा बैंक में जमा कराया। वहां से आपका पैसा अमीर लोग लेकर भाग गए। भाजपा ने हमारे नौजवानों की ऐसी स्थिति बना दी है कि वो अब सपने भी नहीं देख सकते। दावा किया कि पहले और दूसरे चरण में गठबंधन के पक्ष में वोटों की बारिश हुई है। आगे भी होती रहेगी।चौकीदार के साथ ही ठोकीदार को भी हटाना होगा।  

अखिलेश ने कहा कि आजमगढ़ की जनता से समाजवादियों का विशेष लगाव है। समाजवादियों ने यहां की विरासत को आगे बढ़ाया है। जितना मांगा गया समाजवादी लोगों ने उससे ज्यादा दिया। अब देश की सबसे अच्छी सड़क 36 महीने में बन रही थी। हमने 21 महीने में बनाकर दे दी थी। सड़क भी ऐसी बनाई जिसपर देश के सबसे बड़े विमान भी उतारे गए। अखिलेश ने कहा कि अगर सड़क लखनऊ से दिल्ली पहुंच गई है तो विकास अधूरा है। विकास पूरा तब होगा जब यह सड़क गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया पहुंच जाए। 

अखिलेश ने कहा कि हमने यहां के लिए समाजवादी एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। जिन किसानों ने हमें अपनी जमीन दी उनके लिए खजाना खोल दिया गया। जितना मुआवजा हमने दिया देश में किसी ने नहीं दिया। अगर समाजवादी सरकार होती तो सड़क बन गई होती। हमें हेलीकाफ्टर से नहीं आना होता। जो सड़क का हमने शिलान्यास किया उसका काम रोक दिया गया। झूठा प्रचार किया कि सड़क की लागत कम करना चाहते हैं। इन लोगों ने लागत कम नहीं की बल्कि उसकी सुंदरता कम कर दी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनता तो उससे खुशहाली का रास्ता बनता। हम बेहतरीन सड़क बनाना चाहते थे और उसके किनारे मंडी बनाना चाहते थे। ताकि किसानों को फायदा हो। लेकिन जो मंडी बननी थी उसे भी रोक दिया। कहा कि वह लोग पूर्वांचल एक्सप्रेस वे नहीं बना पाएंगे। चौकीदार हट रहे हैं तो ठोकीदार भी हटेंगे। इसे भी हम ही बनाएंगे। जैसे एक्सप्रेस वे पर जहाज उतरते थे। यहां भी उतरेंगे। बलिया भी यह सड़क जाएगी। 

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए अखिलेश ने कहा कि सड़क के साथ बुनकरों के लिए ऐतिहासिक काम किया गया। भदोही में कारपेट के लिए सबसे बड़ा बाजार बनाया। बनारस में भले ही तार नहीं हटे लेकिन आजमगढ़ में खंभे हटा कर सड़कें चौड़ी कर दी गईं और सभी तार जमीन के अंदर कर दिये गए। देश मे सबसे जल्दी कहीं चीनी मिल लगी तो आजमगढ़ में लगी। मेडिकल कालेज भी बन गया। जब भी केंद्र में हमारी सरकार बनेगी, हम पढ़ाई का तरीका बदलेंगे।