
तमिलनाडु के जुड़वा भाइयों, बाबा अपराजित (Baba Aparajith) और बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ एक ही मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय जुड़वा भाई बन गए हैं। दोनों भाइयों ने रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ एलीट ग्रुप-एच के एक मुकाबले में शतक जड़कर यह उपलब्धि हासिल की।
क्रिकेट करियर में अपराजित का यह 10वां जबकि इंद्रजीत का 11वां शतक है। गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में खेला जा रहे मैच में दोनों भाइयों की शानदार शतक की मदद से तमिलनाडु ने पहले दिन खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। टीम ने स्टंप्स तक 4 विकेट पर 308 रन बना लिए थे। बाबा भाइयों के बीच तीसरे विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी हुई। अपराजित ने 197 गेंदों पर जबकि इंद्रजीत ने 141 गेंदों पर 127 रन बनाए।
तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर कौशिक गांधी 27 रन पर रन आउट हुए तो लक्ष्मेशा 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाबा जुड़वा भाइयों की जोड़ी ने मोर्चा संभालते हुए टीम को 250 रनों के पार पहुंचाया।