आयकर विभाग के नई पोर्टल से परेशानिया बढ़ी, लोगो आईटी रिटर्न और अपील फाइल कराने के लिए लगा रहे चक्कर

आयकर रिटर्न दाखिल करने, अपील फाइल करने, चालान सहित अन्य कार्यों के लिए आयकर विभाग की ओर से जो नया पोर्टल लांच किया गया है, उसके सही तरीके से काम न करने की वजह से ही करदाताओं की परेशानी बढ़ गई है। पिछले कई दिनों से ठप हुए पोर्टल ने इधर कुछ काम करना शुरू जरूर किया है लेकिन इसमें भी बीच-बीच में काम अटक जा रहा है।

ऐसे में करदाताओं को कर सलाहकार, कर अधिवक्ताओं के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। यहां भी कोई राहत नहीं मिल पा रही हैं, जब तक नया पोर्टल पूरी तरह से काम नहीं करना शुरू कर देगा, तब तक राहत मिलने की संभावना नहीं दिखती है।

आयकर विभाग के नियमानुसार करदाताओं को हर साल रिटर्न दाखिल करना होता है। इसके अलावा बैंक से कर्ज लेने, अपील फाइल करने, डिजिटल सिग्नेचर के पंजीकरण आदि का काम भी करना होता है। इस बीच आयकर विभाग ने जो नया पोर्टल लांच किया हैं, उसके काम न करने की वजह से परेशानी बढ़ रही है। इसके लिए आयकर विभाग के साथ ही लोग कर अधिवक्ताओं के पास पहुंच रहे हैं, यहां भी उनके कार्य में पोर्टल का सही तरीके से न चलना बाधक बना है।

पिछले दिनों आल इंडिया फेडरेशन आफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के पदाधिकारियों की ओर से वित्तमंत्री को भेजे पत्र में समस्याओं की जानकारी देने के साथ ही पोर्टल को सही करने की मांग की गई थी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी है। करदाताओं को भी हर दिन वापस करना पड़ रहा है।