
हिसार/नई दिल्ली — हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित चार लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी आरोपी हालिया भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के दौरान भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स के संपर्क में थे।
सूत्रों के अनुसार, 6 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से एक दिन पहले, मल्होत्रा दिल्ली गई थीं और पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात कर्मचारी ‘दानिश’ तथा अन्य लोगों के संपर्क में रहीं। यही स्थिति अन्य तीन आरोपियों के साथ भी पाई गई है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में उत्तर प्रदेश निवासी नौमान इलाही (जो पानीपत में एक गार्ड के रूप में कार्यरत था), कैथल निवासी देवेंद्र सिंह ढिल्लों, और नूंह के राजाका गांव का निवासी अर्मान शामिल हैं। सभी पर संवेदनशील ठिकानों की जानकारी पाकिस्तान को देने का आरोप है और उनसे कई एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।
हिसार के एसपी शशांक कुमार सवान ने कहा, “आधुनिक युद्ध में दुश्मन सकारात्मक नैरेटिव स्थापित करने का प्रयास करता है। मल्होत्रा की संलिप्तता इस बात का संकेत देती है कि वह उस नैरेटिव को बनाने में उनकी मदद कर रही थीं।” उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स को इस कार्य के लिए निशाना बनाया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, ज्योति की विदेश यात्राएं उसकी आय के मुकाबले असामान्य रूप से अधिक थीं और संभव है कि कुछ यात्राएं प्रायोजित की गई हों। मल्होत्रा काफी समय से केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर थीं और एक अन्य ओडिशा के यूट्यूबर की भी जांच चल रही है।
नूंह निवासी अर्मान की जांच में यह सामने आया है कि वह एक आतंकी के जरिए पाक एजेंट्स के संपर्क में था। उसने भारतीय सिम कार्ड पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों को उपलब्ध कराए थे। इसके अलावा, वह एक रक्षा प्रदर्शनी में शामिल होकर पाकिस्तान को जानकारियाँ भेज चुका है।
अर्मान 20 साल की उम्र के आसपास है, बारहवीं पास है और नौकरी की तलाश में दिल्ली का बहाना बनाकर घूमता था। उसे 15 मई की रात फिरोजपुर झिरका से हिरासत में लिया गया।
‘एसेट’ के रूप में तैयार कर रही थी पाक खुफिया एजेंसी
हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘एसेट’ के रूप में तैयार कर रही थी। वह अप्रैल 22 के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के दौरान पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी के संपर्क में थीं।
एसपी सवान ने कहा, “मल्होत्रा को रक्षा या सैन्य संचालन से जुड़ी कोई प्रत्यक्ष जानकारी नहीं थी, लेकिन वह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIOs) के सीधे संपर्क में थीं।”
33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा, जो ‘ट्रैवल विद JO’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती हैं, को शुक्रवार को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार किया गया। उन्हें सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की नई धाराओं के तहत आरोपित किया गया है। शनिवार को उन्हें अदालत में पेश करने के बाद 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
एसपी ने बताया कि उनके वित्तीय लेन-देन, यात्रा विवरण, मुलाकातें और उपकरणों की फोरेंसिक जांच की जा रही है। मल्होत्रा पाकिस्तान कई बार और चीन भी एक बार जा चुकी हैं। एफआईआर के अनुसार, वह 2023 में पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा के लिए गई थीं, जहां उनकी मुलाकात दानिश से हुई। बाद में उन्होंने अली अहवान नामक व्यक्ति से मुलाकात की, जिन्होंने पाकिस्तान में उनके ठहरने की व्यवस्था की।
उनकी गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने भी मलेरकोटला से दो लोगों को पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
जांच एजेंसियाँ पूरे नेटवर्क को खंगाल रही हैं और यूट्यूबर्स व सोशल मीडिया पर सक्रिय अन्य संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है।