UP Board result 2019: जानें कब तक आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे

UP board Exam 2019 result-: यूपी बोर्ड (उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद्) 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा के नतीजे अप्रैल माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं। हिन्द्स्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अगर ऐसा होता है तो यूपी बोर्ड के 98 वर्षों के कार्यकाल में ऐसा पहली बार होगा कि नतीजे इतनी जल्दी घोषित कर दिए जाएं। पिछले वर्ष यूपी बोर्ड रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित किए गए थे।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं खत्म होने के बाद बोर्ड ने अपना सारा ध्यान 3.20 करोड़ कॉपी चेकिंग की ओर केंद्रित कर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 दिनों में 1.25 लाख टीचर 230 केंद्रों पर कॉपी चेकिंग का काम पूरा करेंगे। कॉपी चेकिंग का काम 8 मार्च को शुरू होगा और 22 मार्च को खत्म होगा।

RRB Group D Result घोषित होने के बाद नई 1 लाख ग्रुप डी भर्ती का इंतजार

चेकिंग (मूल्यांकन) के बाद बोर्ड को रिजल्ट तैयार करने में तीन सप्ताह लगेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार 79,064 टीचर 10वीं की 1.90  कॉपियां और 45,732 टीचर 12वीं की 1.30 करोड़ कॉपिया जांचेंगे।

सख्ती के चलते इस वर्ष 6,52,881 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 403 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया।