नई दिल्ली। Surgical Strike2 के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच तनाव का असर यात्री विमान सेवाओं पर भी पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक भारत और पाक का वायुक्षेत्र प्रभावित हो रहा है। कुछ उड़ानें वापस लौट गई हैं तो बाकी को रूट डायवर्ट कर लाया जा रहा है। भारत के कई एयरपोर्ट पर उड़ानें रद कर दी गई हैं।अमृतसर एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई हैं। अमृतसर एयरपोर्ट के Director एपी आचार्य (AP Acharya) ने कहा कि ऑपरेशनल वजहों से अस्थायी तौर पर विमान सेवाओं को बंद कर दिया गया है। कोई भी व्यवसायिक फ्लाइट्स (commercial flights) को आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई है।
इसके अलावा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में यात्री विमान सेवाएं रोक गई हैं। देहरादून स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर भी यात्री विमान सेवाएं रद कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है। लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट हवाईअड्डों को हाईअलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा कारणों से यहां हवाई पट्टियों को खाली रखने का निर्देश दिया गया है। कई कमर्शियल फ्लाइट को होल्ड पर रखा गया है। उधर, पाकिस्तान ने भी लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर फिलहाल रोक लगा दी है।
भारत ने पाकिस्तानी एयरफोर्स के F-16 को मार गिराया
इससे पहले बुधवार को पाकिस्तानी F16 विमानों ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की और भारत की मुस्तैद वायुसेना ने पाकिस्तानी विमान को मार गिराया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने 12 से 15 जगहों पर सीजफायर उल्लंघन किया गया है। मंगलवार रात से पाकिस्तान भारी गोलीबारी कर रहा है। एलओसी(LoC) के पास राजौरी में भारी गोलीबारी में सेना के पांच जवान घायल हो गए हैं। दो जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल और मोर्टार दागे गए। जिसकी वजह से सीमा के नजदीक गांवों में कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है।
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तगड़े करीब 3.30 बजे Pok और पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मुहम्मद के कई ठिकानों को निशाना बनाया था। वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से लेकर अंदरूनी प्रांत खैबर पख्तुनख्वा के बालकोट में स्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए- तोएबा और हिजबुल मुजाहिदीन के कैंपों को तबाह कर दिया था। इस कार्रवाई में जैश का रिश्तेदार यूसुफ अजहर और उसका भाई भी मारा गया।
भारतीय वायुसेना ने 1971 के युद्ध के बाद पहली बार पाकिस्तान में घुसकर हवाई हमले किए। इससे पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश-ए- मोहम्मद को भारी नुकसान हुआ है। बालकोट शहर से 20 किमी दूर जंगल में एक पहाड़ी पर बने पांच सितारा रिसॉर्टनुमा उसके सबसे बड़े कैंप पर जैसे ही मिराज विमानों ने 1000 किलो के लेजर गाइडेड बम गिराए वह मलबे के ढेर में तब्दील हो गया।