SidNaaz: ‘सिड’नहीं, अकेली रह गईं ‘नाज’

‘बिग बॉस 13’ विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने महज 40 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.

टेलीविजन के मशहूर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने महज 40 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. सिद्धार्थ का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ, तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई स्थित कूपर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

वहीं हॉस्पिटल में उनके मौत की खबर की पुष्टि की गई. बता दें कि एक्टर के परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं. वहीं उनके परिवार के बाद सबसे करीबी कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बताई जाती रही हैं. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के दौरान पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज और सिद्धार्थ एक-दूसरे के करीब आए.

इनकी दोस्ती न सिर्फ घर के अंदर बल्कि शो खत्म होने के बाद भी बनी रही. ये कपल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंदीदा किए जाने वाले जोड़ियों में शामिल थी. अक्सर दोनों के फैन्स सिडनाज (SidNaaz) का ट्रेंड चलाते रहते थे.

हाल ही में शहनाज और सिद्धार्थ बिग बॉस ओटीटी में बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आए थे. इसके अलावा ये जोड़ी डांस दीवाने के सेट पर भी मस्ती करती देखी गई थी. ‘बिग बॉस’ के बाद सिद्धार्थ की जिंदगी काफी बदल चुकी थी और उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स ऑफर किए जा रहे थे.