MP: विदिशा सामूहिक विवाह मामले में सीईओ सस्पेंड, लॉकडाउन, शादीशुदा की शादी, रिश्वत, करोड़ों का खेल…

विदिशा जिले के सिरोंज विकासखंड में कोरोना काल के 14 महीने की अवधि में छह हजार शादियां किए जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी शोभित त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है।

कोरोना काल में हुई छह हजार शादियों के हितग्राहियों से रिश्वत लेकर उन्हें सरकारी सहायता राशि दिए जाने के आरोप भी सामने आए थे। इस तरह के प्रकरणों में वे हितग्रााही भी शामिल रहे जिनकी शादी पहले ही हो चुकी थी। उन्हें सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराई गई लेकिन इसके बदले उनसे रिश्वत ली गई।

मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इसे गंभीर बात बताया था और आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा था कि कोरोना काल में भी एक ही विकासखंड में छह हजार शादियां कैसे हो गईं, इसकी गंभीरता से जांच कराई जाए। उन्होंने जिला से जांच कराने के बजाय भोपाल से जांच अधिकारी भेजने का निर्देश दिया था।

सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा के दौरान विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव से इस मामले को लेकर नाराजगी जताई थी।