Lok Sabha Elections 2019: गुजरात में पाटीदार आंदोलन की महिला नेता रेश्मा पटेल का भाजपा से इस्तीफा, हार्दिक पटेल का समर्थन करेंगी

अहमदाबाद –पाटीदार आरक्षण आंदोलन की महिला नेता रेश्मा पटेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने के एलान के साथ ही भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। गुजरात के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली थी।

रेश्मा पटेल ने शुक्रवार को पत्रकार परिषद में आरोप लगाया कि भाजपा एक अहंकारी पार्टी है। इस पार्टी के नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं से केवल मार्केटिंग करवाई जाती है। भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं को दबाया जाता है। भाजपा की इस तानाशाही मानसिकता के चलते उन्होंने गुजरात भाजपा के अध्यक्ष जीतुभाई वाघाणी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। रेश्मा ने कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव पोरबंदर से लड़ना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है।

रेश्मा ने कहा कि माणावदर विधानसभा चुनाव में भी वे भाजपा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगी। रेश्मा पटेल ने कांग्रेस में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का समर्थन करते हुए कहा कि हार्दिक जहां से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वे उनका समर्थन करेंगी और उनके लिए प्रचार भी करेंगी।