
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। जोस बटलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए एविन लुईस सीपीएल 2021 के फाइनल मैच में चोटिल हो गए। वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज लुईस को फाइनल के दौरान फील्डिंग करते कंधे में चोट लगी। बुधवार को सेंट लूसिया किंग्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच सीपीएल 2021 का फाइनल मैच खेला गया।
फाइनल मैच में पांचवें ओवर में फील्डिंग करते समय लुईस को तब चोट लगी जब वो बाउंड्री पर चौका बचाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद तत्काल उनकी मदद के लिए फिजियो मैदान में आए। लेकिन ज्यादा दर्द की वजह से लुईस को मैदान छोड़ना पड़ा। हालांकि बाद में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की तरफ से वो बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन 6 रन बनाकर आउट हो गए। 29 साल के लुईस सीपीएल 2021 में शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 11 पारियों में 426 रन बनाए।
बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर जैसे स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 सितंबर को आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में अपना पहला मैच खेलेगी।