नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में कांग्रेस के प्रवासी मामलों के प्रमुख सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और कुछ अन्य नाम भी शामिल हैं। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने इस मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल के लिए निर्धारित की है।

यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया गया है। ED ने इस केस की जांच 2014 में शुरू की थी, जब भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की संपत्तियों को केवल 50 लाख रुपये में अपने कब्जे में ले लिया, जबकि इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत 2,000 करोड़ रुपये से अधिक थी।

नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन AJL द्वारा किया जाता है, जो यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों की यंग इंडियन में 38-38 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिससे वे इसके बहुमत शेयरधारक बनते हैं। आरोप है कि कांग्रेस द्वारा दिए गए कथित कर्ज के बदले यंग इंडियन ने AJL और उसकी संपत्तियों का अधिग्रहण किया।

ED की जांच में यह भी सामने आया कि 12 अप्रैल को एजेंसी ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में स्थित 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को जब्त करने का नोटिस जारी किया था। ये संपत्तियाँ नेशनल हेराल्ड और AJL से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले ही अटैच की जा चुकी हैं।