
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर की झुलसाने वाली गर्मी के बाद शाम को तेज धूल भरी आंधी और बारिश ने लोगों को कुछ राहत तो दी, लेकिन कई इलाकों में इसने तबाही भी मचाई। 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ और बिजली के पोल गिर गए।
फरीदाबाद में स्थिति और भी भयावह रही, जहां करीब 10 मिनट की तेज बारिश के साथ आई आंधी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। एक युवक की जान चली गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
दिल्ली में मौसम का यू-टर्न, दिन में छाया अंधेरा
शुक्रवार को दिन भर सूरज आग बरसाता रहा और तापमान ने इस सीजन का नया रिकॉर्ड बना दिया। अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 1.9 डिग्री अधिक रहा। कई इलाकों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया।
लेकिन जैसे ही शाम ढली, बादल घिर आए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। दिल्ली मौसम विभाग के अनुसार, शाम 5:30 बजे तक 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
शनिवार के लिए येलो अलर्ट, हवा और हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह के समय हल्की बारिश और 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। तापमान भी 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
18 मई को आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और हवाओं की रफ्तार 15 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है। 19 मई से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है और यह 37 से 39 डिग्री तक आ सकता है। 22 मई को फिर से बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है।
दिल्ली एयरपोर्ट की अपील: यात्रियों से सतर्क रहने को कहा
तेज आंधी और बारिश के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों के संचालन पर असर पड़ सकता है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मेट्रो जैसे वैकल्पिक परिवहन साधनों का उपयोग करें और उड़ानों से जुड़ी जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क में रहें। सभी ग्राउंड टीमें यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए तैनात हैं।
फरीदाबाद में तबाही: शीशा गिरने से युवक की मौत, कई घायल
शुक्रवार शाम को आई तेज आंधी और बारिश ने फरीदाबाद में जमकर तबाही मचाई। 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने पेड़ों, बिजली के खंभों और होर्डिंग्स को गिरा दिया।
ओल्ड फरीदाबाद में एक बहुमंजिला इमारत का शीशा गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक झुग्गी पर बिजली का खंभा गिरने से तीन लोग घायल हो गए। कई स्थानों पर सड़कें बाधित हो गईं और एनएच-19 समेत अन्य मार्गों पर लंबा जाम लग गया। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रही, जो देर रात तक बहाल नहीं हो सकी।
तेज हवाओं से उड़े फ्लैक्स बोर्ड, साइकिल-बाइक सवारों की मुसीबत
शहर की सड़कों पर पेड़, पोल और बोर्ड बिखरे पड़े रहे। तेज हवाओं के कारण कई इमारतों के फ्लैक्स और टीन की छतें उड़ गईं। साइकिल और बाइक सवार सुरक्षित जगह तलाशते नजर आए। अचानक बदले इस मौसम ने पूरे उत्तर भारत, खासकर एनसीआर में दहशत का माहौल बना दिया।