
रेलवे की साइट हैक कर आरक्षित टिकट बनाने का काम करने वाले युवक के घर बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने छापा मारा। सात घंटे तक चली छापामारी के बाद टीम उसे लेकर बाजार शुकुल थाने आई। वहां से देर शाम करीब पांच बजे युवक के घर व दुकान से मिले लैपटॉप, कंप्यूटर व सीपीयू के साथ युवक को लेकर टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव किशनी निवासी आसिफ थाना क्षेत्र की जैनबगंज बाजार में अमन कंप्यूटर के नाम से दुकान चलाता है। बुधवार को सीबीआई दिल्ली शाखा की निरीक्षक पूजा बेवल के नेतृत्व में टीम ने आसिफ के घर सुबह साढ़े आठ बजे छापा मारा। टीम के सदस्य सात घंटे तक उसके घर में मौजूद रहकर पूछताछ के साथ कंप्यूटर सिस्टम खंगालती रही।
अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे टीम युवक को लेकर थाने पहुंची तो टीम के कुछ सदस्य उसकी दुकान पर गए। थाने पर टीम ने कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद करीब पांच बजे उसके घर व दुकान से जब्त किए गए लैपटॉप व अन्य कंप्यूटर सिस्टम समेत युवक को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
हालांकि, पूरी कार्रवाई के दौरान टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखा और किसी से बात नहीं की। टीम के जाने के बाद प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि युवक पर रेलवे की साइट हैक कर आरक्षित टिकट बनाने का आरोप है। युवक काफी दिनों से सीबीआई के राडार पर था।