आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर रिलीज़, निभा रहे हैं स्पेशल बच्चों के कोच की भूमिका

मुंबई — बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसमें आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि वह इस फिल्म में 10 स्पेशली एबल्ड बच्चों की टीम को ट्रेन करते दिखाई देंगे।

फिल्म की कहानी में एक दिलचस्प मोड़ तब आता है जब आमिर का किरदार पुलिस से भिड़ जाता है और फिर कोर्ट केस के बाद उसे सज़ा के तौर पर एक विशेष ज़िम्मेदारी दी जाती है — एक ऐसी टीम को ट्रेन करने की, जो असामान्य शारीरिक या मानसिक चुनौतियों का सामना कर रही है, लेकिन जिनके सपने किसी भी आम इंसान से कम नहीं हैं।

इस इमोशनल और इंस्पिरेशनल कहानी में आमिर खान की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं जेनेलिया डिसूज़ा, जो लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर नई लेकिन काफी प्रभावशाली लग रही है।

फिल्म का नाम भले ही ‘सितारे ज़मीन पर’ हो, लेकिन यह 2007 की क्लासिक फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का रीमेक नहीं है। मेकर्स के अनुसार यह एक थीमैटिक सीक्वल है — यानी विषय वही है, लेकिन कहानी और किरदार पूरी तरह नए हैं।

‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है और दर्शक इसे एक और दिल को छू जाने वाली फिल्म के रूप में देख रहे हैं।

क्या यह फिल्म दोहराएगी ‘तारे ज़मीन पर’ जैसी ऐतिहासिक सफलता? ट्रेलर देखकर दर्शक काफी उत्साहित हैं — अब सबकी निगाहें हैं 20 जून की रिलीज़ पर।