रोहतक: सांघी के किसान को मारी गोली, ट्रैक्टर छीनने का प्रयास, खेत से ट्राली में गन्ना भरकर गांव में आ रहे थे दो भाई

हरियाणा के रोहतक जिले के सांघी गांव में खेत से लौट रहे किसान को नकाबपोश युवकों ने गोली मार दी। घायल को पीजीआई में दाखिल कराया गया। जांच में पता चला कि दो युवक गांव के ही रहने वाले हैं। इस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस के मुताबिक सांघी गांव निवासी पवन ने दी शिकायत में बताया कि वह और उसका छोटा भाई सोमबीर वीरवार शाम को गन्ने की ट्रॉली भरकर गांव में आ रहे थे। जब नहर के पुल पर पहुंचे तो सामने से एक सफेद रंग की कार आई। कार में सवार चार युवक नीचे उतरे, जिन्होंने नकाब लगा रखा था।

दो युवकों ने हाथ में पिस्तौल व एक ने डंडा ले रखा था। एक युवक उसके पास आया और ट्रैक्टर की चॉबी निकाल ली। बाकी ने ट्रॉली को अलग करके ट्रैक्टर छीनने का प्रयास किया। उसने शोर मचा दिया। तभी गांव का युवक संदीप उर्फ लीला व मंदीप आ गए। तभी उन्होंने आरोपियों से ट्रैक्टर की चॉबी वापस ले ली।

इसी बीच एक युवक ने उसके ऊपर गोली चला दी, जो उसकी गर्दन को छूकर निकल गई। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। तभी दूसरे युवक ने फायर कर दिया, लेकिन वह नीचे बैठ गया। इसी बीच नकाब हटने से पता चला कि आरोपियों में एक गांव का युवक साहिल व सुनील हैं। दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गए।