
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक राज्य में 60.40% मतदान दर्ज किया गया है। इस चरण में कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं।
पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें 64.66% वोटिंग दर्ज की गई थी — जो बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक की सबसे अधिक मतदान प्रतिशत रही।
चुनाव आयोग (ECI) के अनुसार, दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्यभर में 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 5,326 शहरी और 40,073 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। इस चरण में कुल 2.28 करोड़ मतदाता 30 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के हैं, जबकि 7.69 लाख मतदाता 18-19 वर्ष की उम्र के हैं। महिला मतदाताओं की संख्या 1.75 करोड़ बताई गई है।
किस क्षेत्र में कितनी सीटें
अंतिम चरण में मतदान मगध, मिथिलांचल, सीमांचल, शाहाबाद और तिरहुत क्षेत्रों की सीटों पर हो रहा है। इनमें से 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति (SC) और 2 अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए (NDA) का प्रदर्शन मगध और शाहाबाद क्षेत्रों में कमजोर रहा था, जहां गठबंधन को 48 सीटों में से केवल 8 सीटों पर जीत मिली थी।
जिलेवार मतदान प्रतिशत
अब तक (दोपहर 3 बजे तक) किशनगंज में सर्वाधिक 66.10% मतदान हुआ है, जबकि नवादा में सबसे कम 53.17% मतदान दर्ज किया गया है।
अन्य राज्यों में उपचुनाव
बिहार के साथ-साथ आज देश के कई राज्यों में उपचुनाव भी हो रहे हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोता, राजस्थान के अंता, झारखंड के घाटशिला, तेलंगाना के जुबली हिल्स, पंजाब के तरनतारण, मिजोरम के डांपा, और ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चल रहा है।
बिहार में दूसरे चरण के मतदान के साथ ही 2025 विधानसभा चुनाव का मतदान पूरा हो जाएगा, जिसके बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।