
राजधानी दिल्ली के दिल में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक भीषण कार धमाके से दहशत फैल गई। यह धमाका शाम करीब 6:52 बजे हुआ, जब एक धीमी गति से चल रही हुंडई i20 कार सब्ज़ी मंडी और लाल किला के बीच ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई थी।
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि वाहन के रुकते ही अचानक उसमें विस्फोट हुआ, जिससे आसपास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई। उन्होंने कहा कि अब तक की जानकारी के अनुसार कम से कम आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को नज़दीकी लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल विभाग की तत्परता
दिल्ली अग्निशमन सेवा के उप मुख्य अधिकारी ए.के. मलिक ने बताया कि उन्हें धमाके की सूचना शाम 6:55 बजे मिली थी। मौके पर सात दमकल गाड़ियों को तुरंत रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि धमाके के कारण पास की दो कारों में भी आग लग गई थी, हालांकि शाम 7:29 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की और कहा कि सभी कोणों से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एनएसजी (NSG), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और जांच शुरू कर दी गई है।
रात को गृह मंत्री शाह ने LNJP अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की।
आतंकी कनेक्शन की आशंका
सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह आतंकी हमले की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हमला फरीदाबाद में हाल ही में पकड़े गए “व्हाइट कॉलर मॉड्यूल” से जुड़ा हो सकता है, जहां से 2,900 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था और आठ संदिग्ध, जिनमें तीन डॉक्टर भी शामिल हैं, गिरफ्तार किए गए थे।
जांच एजेंसियों को शक है कि यह नेटवर्क जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हो सकता है।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा —
“दिल्ली में हुए विस्फोट में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। स्थिति की समीक्षा गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ की जा रही है।”
जांच में नया मोड़
पुलिस ने बताया कि विस्फोट में इस्तेमाल हुई कार गुरुग्राम निवासी के नाम पर पंजीकृत थी। पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले ही यह कार बेच दी थी। अब पुलिस RTO रिकॉर्ड्स के माध्यम से नए मालिक की पहचान में जुटी है।
सूत्रों का कहना है कि यह वाहन मार्च 2025 में नए मालिक के नाम ट्रांसफर किया गया था।
राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद दिल्ली सहित देश के सभी बड़े शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, और प्रमुख बाजारों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है।