
गुरुग्राम: केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में 28.5 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन का शिलान्यास किया। यह परियोजना लगभग 5,500 करोड़ रुपये की लागत से अगले चार सालों में पूरी होगी।
इस मेट्रो कॉरिडोर में 27 स्टेशन होंगे, जिनमें सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार, पालम विहार जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं। यह लाइन मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे तक जाएगी।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की। इस अवसर पर खट्टर ने कहा कि यह मेट्रो गुरुग्राम को एक नई पहचान देगी और दिल्ली-एनसीआर के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी।
उन्होंने बताया कि भविष्य में रेजांगला चौक से द्वारका सेक्टर-21, सेक्टर-56 से पचगांव और नमो मेट्रो कॉरिडोर (दिल्ली-करनाल, दिल्ली-नीमराना, गुरुग्राम-नोएडा फरीदाबाद होते हुए) जैसी योजनाओं से क्षेत्र को और बड़ा लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह मेट्रो सेवा हर नागरिक के लिए फायदेमंद होगी, क्योंकि इससे यातायात जाम कम होगा, प्रदूषण घटेगा, समय बचेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
सैनी ने यह भी कहा कि आज गुरुग्राम न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र बन चुका है, जहां 250 से अधिक फॉर्च्यून 500 कंपनियां और राज्य के अधिकांश यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स मौजूद हैं।
हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने इस परियोजना को गुरुग्राम के विकास का ऐतिहासिक कदम बताया। वहीं विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि यह मेट्रो पुराना और नया गुरुग्राम आपस में जोड़ेगी और शहर को आधुनिक परिवहन सुविधा प्रदान करेगी।