रोहतक : बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ धरना पर बैठी छात्रा नेहा की तबीयत हुई ख़राब –

रोहतक में बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ एमबीबीएस के विद्यार्थियों का धरना के दौरान मंगलवार रात छात्रा नेहा की तबीयत बिगड़ने पर उसे इमरजेंसी में भर्ती करना पड़ा। छात्रा का स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है। भूख हड़ताल पर बैठे विद्यार्थियों ने करीब डेढ़ बजे निदेशक कार्यालय के पीछे ओपन थियेटर में बैठक कर आंदोलन को तेज करने पर जोर दिया। एमबीबीएस विद्यार्थियों के मुद्दों को लेकर सरकार से बात हुई है। उप मुख्यमंत्री से भी इस बारे में चर्चा की गई है। यहां से भी कोई ठोस जवाब नहीं मिला है।